scorecardresearch
 

Rajasthan: फेल करने का डर दिखाकर बैड टच करता था लेक्चरर, छात्रा ने बंद लिफाफे में SDM से की शिकायत

बाड़मेर जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने सील बंद लिफाफे में SDM के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि स्कूल में पढ़ाने वाले लेक्चरर ने फेल करने का डर दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की. SDM प्रमोद कुमार ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरकारी स्कूल में लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें होने का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप स्कूल में पढ़ाने वाले लेक्चरर पर लगा है. पीड़ित छात्रा ने बंद लिफाफे में एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा का आरोप है कि लेक्चरर ने फेल करने का डर दिखाया और उसके साथ अश्लील हरकतें की. एक महीने पुराना मामला गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है.

Advertisement

छात्रा ने शिकायत में लिखा है कि लेक्चरर शैतान किस्म का इंसान है. छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने की धमकी देकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था. इतना ही नहीं छात्राओं को बुलाकर बैड टच करता था.

इस पूरे मामले को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें गांव वाले लेक्चरर को समझाने की कोशिश कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि ट्रांसफर करवाकर चले जाओ. अगर यहां रहोगे तो पिटाई कर देंगे क्योंकि तुम्हारी हरकतें अच्छी नहीं हैं. 

दो दिन पहले ही गुडामालानी के उपखंड अधिकारी को बंद लिफाफे में शिकायत मिली थी. इस पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

वहीं, इस घटना के बाद गांव वाले अपनी बेटियों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं. जिस तरह से 18 से ज्यादा का स्टाफ होने के बाद भी स्कूल में इस तरह की घटना सामने आई है, इससे स्कूल में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई का सभी इंतजार रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement