राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है, जो 9 राज्यों में 100 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने बताया कि आरोपी फौज की नौकरी छोड़ चोर बना. पुलिस ने सतपाल फौजी और उसके गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हाल ही में महाराणा प्रताप हवाई अड्डे के डीजीएम के घर से करीब 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के गहने चोरी किए थे.
प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि हरियाणा का मानेरस निवासी सतपाल सिंह (43) उर्फ सतपाल फौजी पुत्र ओमपाल, जितेन्द्र उर्फ जॉनी (30) पुत्र मुरारीलाल सोनी, महेन्द्रगढ़ निवासी विकास शर्मा (36) उर्फ पवन पुत्र दामोदर, विक्रमजीत (31) पुत्र रामचन्द्र को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का मुखिया सतपाल सिंह है.
फौज की नौकरी छोड़ बना चोर
बदमाशों ने 30 मार्च 2024 को उदयपुर में एयरपोर्ट अथॉरिटी के डीजीएम संचार पवन शुक्ला के सुंदरवास स्थित फ्लैट से दिनदहाड़े करीब 20 लाख रुपये के कीमती हीरे, सोने और चांदी के जेवर चोरी किए थे. इनकी निशानदेही पर करीब 10 लाख रुपये के जेवर बरामद कर लिए गए हैं.
सतपाल फौजी इतना शातिर है कि एक शहर से दूसरे शहर लग्जरी कार से ही सफर करता है. सतपाल और उसके गिरोह के बदमाश गूगल के जरिए बड़े शहरों के पॉश कॉलोनियों को सर्च करते थे. फिर उनकी लग्जरी कारों से पॉश कॉलोनी में घूमते, सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोगों को चकमा देकर अपार्टमेंट में घुसते और जिस भी फ्लैट में ताला मिलता वहां वारदात को अंजाम देते थे. चोरी के बाद तुरंत ही उस शहर को छोड़ देते थे.
कई राज्यों में चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि सतपाल सिंह फौजी पहले फौज में था, उसने फौज छोड़ दी और उसके हरियाणा स्थित घर लौट आया. गांव लौटने के बाद उसने गिरोह बनाया और अपराध जगत मे सक्रिय हो गया. सतपाल ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में ताबड़तोड़ वारदातें की. सतपाल सिंह के खिलाफ हत्या, चोरी, लूट, डकैती के 100 से अधिक मामले दर्ज हैं.