राजस्थान के उदयपुर जिले में 55 साल के शख्स पर हमला करने वाले एक तेंदुए को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना सायरा इलाके में तड़के हुई, जब तेंदुए ने एक घर के बाहर मवेशियों पर हमला किया.
पुलिस के अनुसार, जब देवराम ने मवेशियों को बचाने की कोशिश की, तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. मदद के लिए उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत इकट्ठा हुए और उस जगह को घेर लिया, जहां तेंदुआ छिपा हुआ था.
पुलिस ने बताया, ग्रामीणों ने लाठी और अन्य चीजों से मारना शुरू कर दिया, जिससे जंगली जानवर की मौके पर ही मौत हो गई. उधर, घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह इलाका उस जगह से करीब 25 किलोमीटर दूर है, जहां पिछले कई दिनों से वन और पुलिस की टीमें आदमखोर तेंदुए की तलाश कर रही हैं. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि मृत तेंदुआ वही है, जिसका पता लगाया जा रहा है.
मार गिराने का आदेश...
इंसानों की मौतों की बढ़ती संख्या से चिंतित वन अधिकारियों ने 1 अक्टूबर को आदमखोर तेंदुए को मार गिराने का आदेश जारी किया था. इजाजत इस शर्त पर दी गई थी कि तेंदुए को बेहोश करने या पकड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए. हालांकि, यदि जानवर बेहोश नहीं हो पाता या पकड़ा नहीं जा पाता, तो उसे मारने से पहले उसकी सही पहचान जरूर की जानी चाहिए.
बता दें कि उदयपुर जिले में 18, 19, 20, 25, 28 और 30 सितंबर को तेंदुओं ने इंसानों का शिकार किया था. आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त घटनाओं में तेंदुओं के हमले का स्थान उप वन संरक्षक उदयपुर (उत्तर) के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छाली, बगडुंडा, मजावद और मदार है.
तेंदुए के हमले और स्थानीय लोगों में बढ़ते आक्रोश से चिंतित वन अधिकारियों ने पिछले महीने पिंजरे लगाए, कैमरा ट्रैप लगाए और तेंदुए को ट्रैक करने के लिए भारतीय सेना से मदद मांगी. नतीजतन, अलग-अलग जगहों से तीन तेंदुए पकड़े गए.
बता दें कि उदयपुर जिले में सुआवतों का गुढ़ा स्थित अपने घर के बाहर पशुओं को चारा खिलाते समय 55 वर्षीय महिला कमला कंवर पर तेंदुए ने हमला कर जान से मार दिया था.
UP में भेड़ियों का आतंक
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से लोग जूझ रहे हैं और बरसात के मौसम में 17 जुलाई से इंसानों पर हमले की घटनाओं में तेज़ी देखी गई है. 2 सितंबर तक इन हमलों में 7 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत करीब 36 लोग घायल हुए हैं.