राजस्थान के जालोर में सोमवार को एक तेंदुए ने अलग-अलग घटनाओं में दो बुजुर्गों पर हमला कर दिया. इस हमले में 63 वर्षीय किसान चेलाराम और 58 वर्षीय लीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल चेलाराम और लीला देवी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
खेत में किसान पर हमला
जानकारी के मुताबिक, कोटड़ा क्षेत्र में सुबह में किसान चेलाराम अपने खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग शोर मचाते हुए उनकी मदद के लिए दौड़े, जिसके बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला. आनन-फानन में घायल चेलाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में छह लोग घायल, वन विभाग ने बचाई जान
घर में घुसकर तेंदुआ ने किया हमला
वहीं, तेंदुआ कुछ ही देर बाद गांव के अंदर घुस गया और एक घर में जाकर 58 वर्षीय लीला देवी पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की. मगर, वे तेंदुए के हमले से घायल हो गईं. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत लीला देवी को बाहर निकाल लिया. इसी बीच, ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया.
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है. वन विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और तेंदुए को काबू करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वन विभाग का कहना है कि जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा.