scorecardresearch
 

Mahindra Thar के एक्सीडेंट का Video, चारों टायर फटे और दो व्हील उखड़कर हो गए अलग

बोलरे ने एसयूवी थार में जोरदार टक्कर मारी. इसकी वजह से रेलिंग से टकराने के बाद थार कई राउंड घूम जाती है. उसके दो व्हील उखड़कर अलग हो जाते हैं, लेकिन थार सवारों को इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी मामूली चोट आती हैं. घायलों ने बताया कि वे सभी अस्पताल से घर लौट रहे थे.

Advertisement
X
जोधपुर में थार गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त.
जोधपुर में थार गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त.

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से महिंद्रा थार गाड़ी के एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पीछे चल रही बोलरो ने एसयूवी थार को पीछे से टक्कर मारती है. इससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जाता है और रेंलिग से टकराने के बाद थार सड़क पर कई राउंड घूम जाती है.

Advertisement

हादसे के दौरान थार में दो युवक और एक महिला सवार थे. इस भयानक हादसे के बावजूद किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई हैं. थार गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह घटना शहर के देवनगर थाना इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सवा दो बजे के करीब हुई. हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. 

देवनगर थाना पुलिस के मुताबिक, देर रात थार गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई थी. मौके पर पहुंच कर देखा, तो काले रंग की एसयूवी थार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में दिखी. थार में दो पुरुष और एक महिला सवार थी. सभी को मामूली चोट आई थी. गाड़ी को  उठवाकर थाने में रखा गया है. वहीं, तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है.

देखें वीडियो... 

टूट कर अलग हो गए दो व्हील

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि थार को पीछे वाली गाड़ी से टक्कर लगी. इसके बाद वह रेलिंग से टकराकर सड़क पर कई बार गोल-गोल घूम जाती है. चार से पांच सेकेंड तक गाड़ी ऐसे ही घूमती रहती है. हादसे में थार के चारों टायर फट गए, दो व्हील उखड़ कर अलग हो गए.

Advertisement

पीछे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मगर, इसके बाद भी एसयूवी के अंदर सवार लोगों को मामूली चोट ही आई हैं.

बोलेरो ने मारी थी टक्कर : घायल महिला

थार हादसे में घायल हुई महिला का कहना है हम तीनों अपने दोस्त से मिलने के लिए अस्पताल गए थे. वहीं से वापस लौटकर घर जा रहे थे. हमारी थार की स्पीड ज्यादा नहीं थी. गाड़ी के पीछे बोलेरो चल रही थी. उसने टक्कर मारी और फिर हमारी गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के बाद यह हादसा हो गया.

 

Advertisement
Advertisement