जयपुर पुलिस ने उत्तराखंड में दबिश देकर जयपुर के मशहूर ज्वैलर से लूट करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरी दुल्हन ने जयपुर के मशहूर ज्वैलर से मैरिज ऐप के जरिए शादी की थी. परिवार का भरोसा जीतने के बाद लुटेरी दुल्हन 36 लाख रुपए के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई. इतना ही नहीं लुटेरी दुल्हन देहरादून में अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाकर लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. अब पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जोतवाड़ा निवासी ज्वैलर ने 29 जुलाई 2023 को केस दर्ज करवाकर पुलिस को बताया था कि पहली पत्नी की मौत के बाद उसने बच्चों की देखभाल और जीवनसाथी की तलाश में मैरिज ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसके बाद उसका संपर्क एक महिला से हुआ. वह उससे मिलने देहरादून भी गया और सहमति के बाद पिछले साल फरवरी में दोनों ने शादी कर ली. ज्वैलर ने आरोप लगाया कि लुटेरी दुल्हन (उसकी पत्नी) ने पहले परिवार का भरोसा जीता और फिर अचानक एक दिन घर की तिजोरी में रखे 36.50 लाख रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में 'लुटेरी दुल्हन गैंग' का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को देहरादून से किया गिरफ्तार
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि लुटेरी दुल्हन उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है. इससे पहले भी वह इसी तरह से शादी के जाल में फंसाकर बिजनेसमैन और इंजीनियर को जेल भेज चुकी है. इस केस के दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार लुटेरी दुल्हन के बारे में जानकारी जुटा रही थी. कुछ सुराग हाथ लगने पर मुरलीपुरा थाने की स्पेशल टीम ने उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन के घर पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अगर सख्ती से पूछताछ की जाए तो कई और बड़े मामलों का खुलासा होगा.
मैरिज ऐप के जरिए अमीर लोगों को बनाती है शिकार
पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में पता चला है कि लुटेरी दुल्हन मैरिज ऐप पर तलाकशुदा, बिजनेसमैन, अमीर लड़कों को ढूंढती थी और फिर उनसे बात करके उनके बिजनेस के बारे में पता लगाती थी. फिर शादी करने के लिए कहकर जाल में फंसा लेती थी. शादी करने के बाद तीन-चार महीने तक उसके परिवार से घुलमिलकर उनका भरोसा जीत लेती थी. फिर मौका पाकर घर में रखे लाखों रुपए और जेवरात चुराकर भाग जाती थी.
केस दर्ज कराकर करती थी ब्लैकमेल
इतना ही नहीं घर में डकैती के बाद जब पीड़ित उससे संपर्क करने की कोशिश करता, तो लुटेरी दुल्हन उसके पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ महिला उत्पीड़न का केस दर्ज कराकर ब्लैकमेल करती थी. मांगे गए पैसे न मिलने पर उसे जेल भी भिजवा देती थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर कई खुलासे करने में जुटी है.