scorecardresearch
 

ऑनलाइन गेम में हार गया 40 हजार... क्राइम पेट्रोल देख छात्र ने रची खुद के अपहरण की कहानी, घरवालों से मांगी 2 लाख की फिरौती

राजस्थान के कोटा (Kota) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्रेजुएशन का छात्र ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये हार गया था. इसके बाद उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची और घरवालों से 2 लाख की फिरौती मांगी. पुलिस ने इस छात्र की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों को सौंपा.
पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों को सौंपा.

राजस्थान के कोटा (Kota) में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. इसके बाद छात्र ने माता-पिता से 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन उसकी प्लानिंग फेल हो गई. पुलिस ने उसे जयपुर रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लेकर बुधवार शाम उसके माता-पिता को सौंप दिया. छात्र फर्स्ट ईयर में है और पटवारी भर्ती की तैयारी कर रहा था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 2 जुलाई को जगपुरा कोटा के रहने वाले शख्स ने थाना रानपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि उनका बेटा घर से बिना बताए गायब हो गया है. इस मामले में केस दर्ज करने के बाद  पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस गुमशुदा लड़के की तलाश कर ही रही थी, इसी बीच उसके पिता ने पुलिस को लड़के का फोटो उपलब्ध कराया और बताया कि मेरे बेटे के वॉट्सअप नंबर से अज्ञात व्यक्ति फोटो भेज रहा है. उसमें बेटे का मुंह रूमाल से बंधा हुआ है, हाथ पीछे की तरफ बंधे हैं. बेटे को छोड़ने के बदले 2 लाख रुपये की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें: घर पर हमला कर सगी बहनों के अपहरण की कोशिश, एनकाउंटर के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

इस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छात्र की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने तकनीकी संसाधनों की मदद से छात्र का पता लगाकर उसे जयपुर रेलवे जंक्शन से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

गुमशुदा छात्र से जब किडनैपिंग की घटना को लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन गेम का विज्ञापन देखकर गेम खेलना शुरू किया था, जिसमें 40,000 रुपये हार गया था. इसके बाद घर वालों से रुपये हासिल करने के लिए क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर प्लान बनाया.

इसके बाद छात्र कोटा से जयपुर पहुंचा और हॉस्टल में रुककर अपने फोन में टाइमर सेट करके अपना मुंह रूमाल से बांधकर हाथ पीछे करते हुए कमरे के बंद गेट के पास लेटकर तस्वीरें लीं और फोटो अपने परिजनों के वॉट्सअप पर भेज दिए. इसी के साथ 2 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने जांच के बाद इस पूरी कहानी का पर्दाफाश कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement