scorecardresearch
 

Rajasthan: नाबालिग दलित लड़की का अपहरण के बाद रेप, फिर धर्म परिवर्तन कर पढ़ाया निकाह, अलवर में मचा बवाल

अलवर जिले से एक 17 साल की नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ रेप और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
नाबालिग लड़की का अपरहण के बाद रेप
नाबालिग लड़की का अपरहण के बाद रेप

राजस्थान के अलवर जिले से एक 17 साल की नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ रेप और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 363, 366A, 376(2)N , SC -ST एक्ट और पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया. केस की जांच रामगढ़ डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई को सौंपी गई है. दलित समाज ने केस में आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ एक्शन न लेने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

Advertisement

इस मामले पर डीएसपी ओम प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि 15 अप्रैल को बगड़ तिराहे थाने में दलित नाबालिक लड़की के परिजनों ने अपहरण, रेप और जबरन शादी करने का मामला थाने में दर्ज कराया था. इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है. मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 13 अप्रैल को चांदी की पायल ठीक कराने बाजार गई थी. इसी दौरान वो रास्ते से कहीं गायब हो गई. 

नाबालिग का अपहरण, रेप और निकाह पढ़ाया गया

परिजनों ने जब बेटी को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि आरोपी साबिर उसे अपने साथ गांव ले गया है. इसके बाद सबिर के परिजनों ने बताया कि वो रात तक उनकी बेटी को घर छुड़वा देंगे. लेकिन रात तक बेटी घर नहीं आई तो उन्होंने फिर से सबिर के परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि लड़की का धर्म परिवर्तन करवा कर उसका सबिर से निकाह पढ़ लिया गया है. यह सुनकर लड़की के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. मंगलवार को ग्रामीण न्याय के लिए डीएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया.  

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के दर्ज कर जांच शुरू की
 
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. भाजपा के रामगढ़ मंडल के महामंत्री दिनेश गौतम ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद का मामला है. पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर लेना चाहिए अन्यथा दलित समाज आंदोलन करेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement