राजस्थान के अलवर जिले में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में मोसेरे भाई बहन लगते थे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है और इसकी जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार दोनों में प्रेम संबंध थे, इसलिए वह घर से भाग गए थे. परिजनों ने इसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी. डर कर दोनों में सुसाइड कर लिया.
प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राठ नगर हुई. दोनों के शव दिल्ली जयपुर रेलवे ट्रेक पर बीती रात पड़े मिले थे. मृतक लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी कुमकुम (15) को बहन का बेटा शुभम (19) भगाकर अपने साथ ले गया था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. बीती रात दोनों के शव रेलवे ट्रेक पर पड़े मिले थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. भाई-बहन होने के चलते सभी इस रिश्ते के खिलाफ थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले पर अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि युवक नाबालिक लड़की को भगा कर ले गया था. इस संबंध में महिला थाने में लड़की के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जबकि युवक के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी.
दोनों रिश्ते में भाई बहन लगते थे. रेलवे ट्रेक पर दोनों ने सुसाइड किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.