scorecardresearch
 

प्रेमी जोड़े ने पानी की टंकी में कूदकर दी जान, खुदकुशी की वजह तलाश रही पुलिस

बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना इलाके में एक प्रेमी युगल ने पानी की टंकी में कूदकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. दोनों के शव घर से करीब 2 किलोमीटर दूर स्कूल के पास बनी पानी की टंकी में मिले. प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी क्यों की पुलिस इसकी जांच कार रही है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के बाड़मेर में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पानी की टंकी में कूदकर खुदकुशी की. इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. सुबह के समय स्थानीय लोगों ने टंकी के पास जूते देखे तो उन्हें कुछ संदेह हुआ. उन्होंने टंकी के अंदर देखा तो दोनों के शव थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि धोरीमन्ना थाना इलाके के भीलों की बस्ती लुखू गांव में एक प्रेमी युगल ने टंकी में कूदकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. गुडामालानी निवासी दिनेश कुमार लंबे समय से अपने ननिहाल में रह रहा था. उनकी नाबालिग प्रेमिका सुशिया का ननिहाल भी यहीं पर है. काफी समय से इनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी कर साथ रहना चाहते थे. पर इनके परिजनों का यह रिश्ता मंजूर नहीं था.   

मंगलवार को उसकी प्रेमिका सुशिया अपने गांव राणासर से लुखू गांव अपने ननिहाल पहुंची और अचानक गायब हो गई. काफी देर घर नहीं पहुंची को परिजनों ने उसे इधर-उधर ढूंढना शुरू किया, लेकिन कहीं नहीं मिले. सुबह दोनों के शव घर से करीब 2 किलोमीटर दूर स्कूल के पास बने पानी के टंकी में मिले. गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.  

Advertisement

धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक नाबालिग लड़की और युवक में प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने ननिहाल से करीब 2 किलोमीटर दूर स्कूल के पास बने टंकी में कूदकर सुसाइड किया है. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.  परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. 

Advertisement
Advertisement