scorecardresearch
 

'सुनील, पूजा, पीयूष, पंकज.... इनकी वजह से हम मर रहे' ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा

गुरुवार देर रात प्रेमी युगल चलती ट्रेन के आगे कूद गया और अपनी जान दे दी. आत्महत्या से पहले प्रेमी ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट पोस्ट किया था, जो नाबालिग प्रेमिका ने लिखा था. सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए आठ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही अपने प्रेमी सोनू के परिजनों को परेशान नहीं करने की बात लिखी.  

Advertisement
X
प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान (फाइल- फोटो)
प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान (फाइल- फोटो)

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी की वजह बताई. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

यह मामला जिले के सदर थाने इलाके के सांडा गांव के पास है. गुरुवार देर रात प्रेमी युगल चलती ट्रेन के आगे कूद गया और अपनी जान दे दी. आत्महत्या से पहले प्रेमी ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट पोस्ट किया था, जो उसकी नाबालिग प्रेमिका ने लिखा था. सुसाइड नोट में नाबालिग प्रेमिका ने अपनी मौत के लिए आठ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही अपने प्रेमी सोनू के परिजनों को परेशान नहीं करने की बात लिखी.  

सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट देखकर मृतक सोनू के दोस्तों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों के शव को सांडा रेलवे ट्रेक से बरामद किया और दोनों के परिजनों को सूचना दी. मृतक युवक 22 वर्षीय सोनू मनियां का रहने वाला हैं.  

सुसाइड नोट में यह लिखा-

''सुनील, पूजा, पीयूष, पंकज, लक्ष्मी, भूरी देवी, रामवीर जुटटो इन आठ लोगों की वजह से हम आत्महत्या कर रहे हैं. हम दोनों के मरने के बाद सोनू के घर वालों पर आंच नहीं आनी चाहिए. मैं अपनी  होश-ओ-हवास के साथ सारी बातें लिख रही हूं. ये आठ लोग मुझ पर सोनू से शादी न करने का दबाव बना रहे थे. सब चाहते थे कि हम दोनों मर जाएं.  इसलिए हम मर गए, एक बात सुन लेना मैं बार-बार कह रही हूं कि हम दोनों के मरने के बाद सोनू के घर वालों पर कोई भी आंच नहीं आनी चाहिए''.  ''सोनू संग सपना"

Advertisement

इस मामले पर एएसआई हाकिम सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक लड़का और लड़की के सुसाइड की सूचना मिली थी,मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया हैं और संबंधित पुलिस थाना को कार्रवाई के लिए सूचना दे दी है. 

Advertisement
Advertisement