राजस्थान के कोटपूतली जिले की बहरोड़ पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका, उसकी मां और उसकी मां के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की प्रेमिका का किसी दूसरे लड़के से प्रेम संबंध हो गया था. वह उसके साथ रहती थी. जब मृतक युवक को इस बात का पता चला, तो उसने लड़की के परिजनों पर शादी का दबाव बनाया. इस पर लड़की ने अपनी मां के साथ मिलकर युवक की हत्या की योजना तैयार की.
दरअसल, बहरोड़ पुलिस को 17 जनवरी को हाईवे किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच शुरू की. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. मृतक की पहचान चरखी दादरी हरियाणा निवासी राहुल के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- समोसे खाएं और चिप्स लिया... दुकानदार ने मांगा पैसा तो रंगदारी की पर्जी थमा की फायरिंग
मृतक के परिजन बहरोड़ पहुंचे और परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस संबंध में मृतक के चाचा बलजीत जाट ने बताया कि उसका भतीजा राहुल करीब 3 साल से कोमल नाम की युवती के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रहा था. कोमल की मां रेखा देवी बहरोड़ में राजकुमार वाल्मीकि नाम के व्यक्ति के साथ किराए के मकान में रह रही थी. राहुल की प्रेमिका कोमल से अनबन होने के कारण वह घटना से चार-पांच दिन पहले प्रेमिका की मां रेखा देवी के पास गया था.
मामले में SHO ने कही ये बात
बहरोड़ थाना एसएचओ महेश तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने युवक की प्रेमिका कोमल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया. इस पर उसकी मां रेखा और मां के पुरुष मित्र राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में बताया कि हत्या करने के बाद तीनों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया था.
गला घोंटकर प्रेमी की कर दी हत्या
आरोपी युवती कोमल और राहुल 3 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. कुछ समय से युवती किसी और के साथ रहने लगी थी. राहुल कोमल के परिजनों पर कोमल को अपने साथ भेजने का दबाव बनाने लगा. इस पर कोमल ने हत्या की योजना बनाई. उसने राहुल को बुलाया. फिर रेखा और उसके प्रेमी राजकुमार ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को किराए के टेंपो में डालकर हाईवे किनारे फेंक दिया.