scorecardresearch
 

गांव में बनाईं रील, 40 हजार फॉलोअर और अफेयर... 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, कहा- पति से तंग आ चुकी थी

राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में गांव में रहने वाली महिला की शादी को 15 साल हो चुके हैं. महिला को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक है. उसके पांच बच्चे हैं. इंस्टा पर एक युवक से उसकी मुलाकात हुई और प्यार हो गया. महिला प्रेमी के साथ गुजरात जाकर लिव इन में रहने लगी. अब उसका कहना है कि वह प्रेमी से शादी करके उसी के साथ रहना चाहती है.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार और हो गई फरार. (Representational image)
इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार और हो गई फरार. (Representational image)

आपने पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema haider) और नोएडा के सचिन मीणा की लवस्टोरी तो सुनी होगी. अब ऐसी ही लवस्टोरी (Lovestory) राजस्थान के जैसलमेर में भी सामने आई है. यहां महिला और उसके प्रेमी ने देश की सरहद तो नहीं, लेकिन इश्क की हदें जरूर पार कर दीं. महिला को एक युवक से ऑनलाइन लव हो गया था. युवक के प्यार में इतनी डूब गई कि उसने अपने 5 बच्चों और पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ गुजरात जाकर लिव इन में रहने लगी. अब जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो महिला ने कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है, पति से तंग आ चुकी थी.

Advertisement

यहां जिले के दूरदराज के गांव में रहने वाली 32 साल की महिला इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी. धीरे-धीरे उसके हजारों फॉलोअर्स हो गए. इंस्टाग्राम पर एक युवक से महिला की दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया. महिला के पांच बच्चे हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर मिले युवक के प्यार में महिला ने अपने बच्चों और पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ गुजरात पहुंचकर लिव इन में रहने लगी.

यह भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड के लिए भारत की अंजू ने पार किया बॉर्डर, सीमा हैदर जैसी है स्टोरी

पुलिस के अनुसार, जैसलमेर के कीता गांव की रहने वाली नेमी देवी की शादी 15 पहले जिले के झिनझिनियाली थाना क्षेत्र में गजे सिंह की ढाणी के रहने वाले नारणा राम भील से हुई थी. नेमी देवी 32 साल की है. वह कभी स्कूल नहीं गई.

Advertisement

वह इंस्टाग्राम पर डांस की रील बनाकर पोस्ट करती थी. उसके करीब 40 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे. इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात लोक गायक भीमाराम से हुई. दोनों संपर्क में आने के बात बातें करने लगे और एक-दूसरे को पसंद करने लगे. करीब डेढ़ से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था.

गांव में बनाए रील, 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर और अफेयर... 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, कहा- अब इसी के साथ रहना

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर ने गाया ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’, जताई अयोध्या जाने की इच्छा 

इस दौरान दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया. नेमी देवी बहाने से ससुराल से निकलकर प्रेमी के साथ चली. अचानक गायब होने पर उसके पति ने जैसलमेर के सदर थाने में पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. पुलिस ने नेमी देवी की तलाश शुरू की. सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय के महिला थाने में नेमी देवी अपने प्रेमी के साथ पेश हुई. महिला थाना पुलिस ने सदर थाना जैसलमेर को इसकी जानकारी दी.

महिला ने कहा- पति से तंग आ चुकी थी, वह मारता-पीटता था

नेमी देवी ने कहा कि उसके 5 बच्चे भी हैं, लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. शक की नजरों से देखता था, इससे वह तंग आ चुकी थी. इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान लोक गायक भीमाराम से हुई. दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया और अब शादी कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

Advertisement

प्रेमी भीमाराम ने कहा कि इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर नंबर एक्सचेंज किया था. प्यार हो गया. हम दोनों गुजरात के पालनपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लग गए. दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई, इसके बाद दोनों ने पेश होना उचित समझा. अब शादी कर साथ रहना चाहते हैं. जैसलमेर सदर थाना के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश दान ने बताया कि पुलिस ने दोनों के बयान लेकर उन्हें जाने दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement