scorecardresearch
 

महाराष्ट्र जैसे संकट की ओर बढ़ रही राजस्थान सरकार? सचिन पायलट फिर गहलोत गुट के टारगेट पर

सचिन पायलट पर लगाए जा रहे गंभीर आरोप के मामले में पार्टी नेतृत्व ने अभी चुप्पी साध रखी है. माना जा रहा है कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान कोई बड़ा फैसला लेने वाला है, जिसकी वजह से सीएम गहलोत ने सचिन पायलट पर कुछ दिनों से हमले तेज कर दिए हैं. गहलोत जब पायलट के खिलाफ बोल रहे थे तो राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा उनके साथ खड़े हुए थे. 

Advertisement
X
गहलोत गुट के लगातार हमले के बाद भी चुप हैं सचिन पायलट (फाइल फोटो)
गहलोत गुट के लगातार हमले के बाद भी चुप हैं सचिन पायलट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने लगाए आरोप
  • प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोले- एकजुट हैं कांग्रेस नेता

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर हमले के बाद गहलोत खेमा पायलट पर हमलावर हो गया. अब गहलोत के खास शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हमने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट के मिले होने को देखा है. धारीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, वो ठीक कह रहे हैं. दोनों सरकार गिराने में मिले हुए थे. 

Advertisement

उधर कांग्रेस दफ्तर में अग्निवीर योजना के खिलाफ हुई बैठक में पत्रकार गहलोत के पायलट पर आरोंपों के बारे में पूछते रहे लेकिन दीपेन्द्र हुड्डा ने इस पर बोलने से मना कर दिया जबकि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एक हैं और मिलकर 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 

सचिन पायलट ने नहीं किया पलटवार

राहुल गांधी के सचिन पायलट के धैर्य रखने की तारीफ के बाद गहलोत का पायलट पर यह सीधा हमले से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है. सचिन पायलट सोमवार को टोंक के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि वह अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर जवाब दे सकते हैं. उधर पायलट ने अपने समर्थकों से गहलोत गुट के किसी भी तरह के उकसावे में नहीं आने के लिए कहा है.

Advertisement

गहलोत ने यह लगाया था आरोप

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर सुलह के बाद सबसे बड़ा हमला बोला है. सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस सरकार गिराने में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ साजिश में शामिल थे. 

गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को टेलीफोन टेपिंग मामले में अपना वॉयस सैंपल देना चाहिए. कोर्ट ने भी केंद्रीय मंत्री को नोटिस दिया है. वह दिल्ली में मान भी चुके हैं कि फोन पर बातचीत में उनका वॉयस था. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सचिन पायलट चूक गए. इसका मतलब सरकार गिराने में दोनों लोग लगे हुए थे. 

राहुल ने की थी सचिन की तारीफ 

बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने सचिन पायलट के धैर्य रखने की तारीफ की थी. दरअसल ईडी द्वारा पूछताछ के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी, उस समय सचिन पायलट भी मौजूद थे.

राहुल गांधी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने उनसे पूछा था कि आप थकते नहीं हैं तो राहुल ने कहा कि कांग्रेस के हर नेता में धैर्य है. यहां सचिन पालयट जी बैठे हैं. जब राहुल ने सचिन का नाम लिया तो वहां मौजूद उनके समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. राहुल गांधी के सचिन पायलट के धैर्य रखने की तारीफ के बाद गहलोत का पायलट पर सीधे हमले से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है.

Advertisement
Advertisement