राजस्थान के उदयपुर से लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां सुखेर थाना इलाके के न्यू मॉर्डन कॉम्प्लेक्स में रहने वाले परिवार के चार सदस्यों को खाने में कुछ मिलाकर बेहोश कर नेपाली नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.
बता दें, कारोबारी संजय गांधी ने अपनी सहायता के लिए नेपाल की रहने वाली एक महिला को अपने घर काम पर रखा था. सोमवार रात नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को बेहोश किया फिर कारोबारी के घर में लूटपाट की. परिवार के सदस्यों के बेहोश हो जाने के बाद देर रात उसने अपने 4 साथियों को बुलाया. घर की अलमारियां खंगाली और रुपये- ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. नेपाल की रहने वाली करिश्मा करीब 25 दिन पहले ही ऑनलाइन के तहत काम पर रखी गई थी. वह पीड़ित परिवार के साथ 24 घंटे रहती थी.
नौकरानी ने बंधक बनाकर की लूटपाट
करीश्मा ने परिवार के सदस्यों को बेहोश कर बंधक बनाया और अपने साथियों को बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सुबह के समय घर की बच्ची ने किसी तरह घर के बाहर आई और मदद की गुहार लगाई. बच्ची की चीख सुनकर पड़ोसी विवेक सिंह राजावत और उनका परिवार मौके पर पहुंचा और बंधक परिवार को मुक्त कराया. पुलिस को सूचना देकर परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया.
कारोबारी संजय गांधी का घर तीन मंजिला है. नौकरानी और उसके साथियों ने बच्ची को बंधक बनाकर ग्राउंड फ्लोर पर काफी देर तक उसे टॉर्चर किया. क्योंकि वे लोग एक लॉकर को लूट चुके थे और दूसरे को खोलने के पासवर्ड की जरूरत थी. पहली मंजिल पर बच्चा बेहोशी की अवस्था में था और दूसरी मंजिल पर संजय गांधी और शिल्पा गांधी बेहोशी की हालत में पड़े थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की गहराई से जांच की.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि संजय गांधी ने कुछ दिन पहले नेपाली नौकरानी को काम पर रखा था. उसने उनके घर पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.