राजस्थान के करौली और गंगापुर जिले की सीमा पर मौजूद दोरावली गांव में डबल मर्डर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 8 अप्रैल 2024 को घर में घुसकर अलग-अलग युवकों को गोली मारी थी. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया था. पुलिस हत्यारे की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. एक आरोपी की पहले ही गिरफ्तार हो गई और दो फरार थे. लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा के सुपरविजन में टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा द्वारा कार्रवाई करते हुए गांव जौल व डौरावली में लगभग पांच हफ्ते पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ छोटू मीना पुत्र जगमोहन मीणा निवासी जौल को जयपुर के नायला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने बीच सड़क आरोपी का जुलूस निकाला.
डबल मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस घटना में शामिल एक आरोपी अनिल पुत्र मुरारीलाल मीणा उम्र 31 वर्ष निवासी शंकरपुर थाना बालघाट को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं घटना में शामिल अन्य दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जारी है. पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा ने बताया कि 8 अप्रैल 2024 को टोडाभीम थाना क्षेत्र के ग्राम जौल में तेजराम उर्फ रामकेश एवं ग्राम डौरावली में बलराम मीणा की आरोपियों द्वारा रात के समय घर में घुसकर फायरिंग कर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इस घटना के मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ छोटू मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी पर पुलिस ने रखा था 20 हजार रुपये का इनाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान समेत कई जिलों दिल्ली, हरियाणा के अलावा कई राज्यों के थानों में हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार, जालसाजी के लगभग 38 प्रकरण दर्ज हैं. वहीं उक्त आरोपी पर 20 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया था. आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम के सदस्य एसआई देवेंद्र शर्मा, एचसी विनोद, कांस्टेबल सीताराम, मुकेश, महेंद्र, राजेश, हरेंद्र आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है.