राजस्थान के जयपुर से पिटाई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां राज्य कैंसर संस्थान में एक सीनियर नर्सिंग अधिकारी पर महिला सुरक्षा गार्ड और कुछ महिला कर्मचारियों ने हमला कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, घटना शनिवार को हुई जब गार्ड ने अधिकारी महेश गुप्ता को कॉलर से पकड़कर उनके चेंबर से बाहर खींचा. इसके बाद कुछ महिला स्टाफ ने उन्हें घेर लिया और थप्पड़ मारे.
इस घटना पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संदीप जसूजा ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों ने सोमवार को उनके कार्यालय में शिकायत दी है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. महिला कर्मचारियों का आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर आए दिन उनके साथ छेड़खानी करता है.
सीनियर नर्सिंग अधिकारी की पिटाई
आरोप है कि एसएनओ की पिटाई का वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. आरोप है कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों के साथ आए दिन बदसलूकी करता है और उन्हें फ्लैट और होटल चलने के लिए कहता. एक महिला सुरक्षा कर्मी का कहना है कि वह शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी देता.
महिला स्टाफ से छेड़खानी का आरोप
इसके साथ ही, अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी है. फिलहाल, अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अधिकारी पर लगाए गए आरोप सही हैं या नहीं. वहीं, पुलिस भी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.