scorecardresearch
 

प्रेमिका की हत्या, ऐसे मारा चाकू कि पसलियां पार करके दिल में जा घुसा, आरोपी गिरफ्तार

शिक्षिका का अपने से छोटे युवक से लव अफेयर चल रहा था. लवर को शक होने लगा था कि उसकी प्रेमिका किसी और बात करती है. इसी के चलते दोनों के बीच हुए झगड़े में उनके चाकू से प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी का कहना है कि उसे प्रेमिका की हत्या का दुख नहीं है.

Advertisement
X
प्यार में मिला धोखा तो शादीशुदा प्रेमिका की हत्या.
प्यार में मिला धोखा तो शादीशुदा प्रेमिका की हत्या.

राजस्थान के अजमेर में शादीशुदा महिला का उसके लवर ने मर्डर कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. उसका कहना है कि उसे अपनी प्रेमिका की हत्या का कोई भी गम नहीं है. आरोपी का कहना है कि वह उससे प्यार करता था, उसका पूरा खर्चा उठाता था, लेकिन वह किसी और से बात करने लगी थी. मुझे बात करने बंद कर दिया था. इसलिए मैंने मार दिया.

Advertisement

16 मई को हुई थी हत्या

दरअसल, 16 मई की दोपहर को अलवर गेट पुलिस थाना के बाहर निजी स्कूल की शिक्षिका 32 साल की कीर्ति चौहान की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. मर्डर करने वाले आरोपी 30 साल के विवेक सिंह उर्फ विवान को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार भी कर लिया था. मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में प्यार में धोखा मिलने पर हत्या की बात सामने आई. 

दो साल से थे रिलेशन में

आरोपी विवान ने पुलिस को बताया था कि वह पिछले 2 साल से अधिक समय से कीर्ति सोनी से रिलेशन में था, लेकिन कुछ समय से कीर्ति किसी और से बात कर रही थी. बाद में उसे पता चला कि जिस व्यक्ति से कीर्ति बात करती है उसका नाम अनिल है. वह अनिल से मिलने के लिए एक होटल गया हुआ था. वहां पर कीर्ति भी मौजूद थी. बातचीत के दौरान अनिल ने मुझे गालियां दी. गुस्से में आकर मैंने चाकू से कीर्ति पर वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई. एडिशनल एसपी सुशील कुमार के मुताबिक, सामने आया है कि कीर्ति सोनी पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं. उसका पति चैक बाउंस मामले में जेल में है

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

यूं पकड़ गया आरोपी

एडिशनल एसपी सुशील कुमार के मुताबिक, एसपी चूनाराम जाट के निर्देश पर सीओ सुनील सिहाग और सीआई श्याम सिंह के निर्देशन में अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई थीं. आरोपी के घर सहित निकटतम रिश्तेदार और दोस्तों के घर पर भी दबिश दी गई थी.

मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में भी उसके छिपने के संभावित सभी स्थानों पर टीम ने दबिश देने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया था. टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया. साथ ही अभय कमाण्ड सेंटर से जुड़े सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी उसे ट्रेस करने का प्रयास किया था.

हाथ के आर-पार हुआ था चाकू

एडिशनल एसपी सुशील कुमार ने यह भी बताया कि जेएलएन अस्पताल में कीर्ति का पोस्टमार्टम कराया गया था. रिपोर्ट में सामने आया है कि विवेक के चाकू से किया गया एक वार तो कीर्ति के हाथ के आर-पार हो गया था. उसकी छाती पर हुआ वार पसलियों से पार होता हुआ दिल पर जा लगा था, जिससे उसका हार्ट पंचर हो गया था.

302 का मामला दर्ज

इस मामले में चश्मदीद कीर्ति के दोस्त सहायक प्रोफेसर अनिल शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement