राजस्थान के जालौर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ लोग एक युवक को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से उसे पीट रहे हैं और उसे जबरन बोतल से पेशाब भी पिला रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार शाम 5 बजे हुई. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह घटना जालौर के भड़वल गांव की है. बताया जा रहा है कि यह रहने वाले महेश ने गांव की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने महेश को पेड़ से बांधकर पीटा और बोतल से उसे पेशाब भी पिलाया. वहीं पीड़ित महेश का कहना है कि उसने किसी को साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की.
वह छुट्टी के दिन क्रिकेट खेले जा रहा था. बाइक रोकर वो पेशान करने लगा और इतने में कुछ युवकों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे. किसी दूसरे की गलती की सजा उसे दे दी गई है. बिना बात के गांव के 20 से 25 लोगों ने उसे बेहरमी से मारा. गांव के सरपंच और मेरे चाचा ने आकर मुझे छुड़वाया.
वहीं युवती के परिजनों का कहना है कि महेश उनकी लड़की से अक्सर छेड़छाड़ करता है. उसे कई बार समझाया गया था लेकिन वह मान नहीं रहा था. वहीं पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान तो कर ली, लेकिन देर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई.
इस मामले पर पुलिस अधिकारी राजूसिंह ने बताया कि सांचौर थाना क्षेत्र के महेश वैष्णव के साथ मारपीट करने व पेशाब पिलाने का वीडियो वायरल हुआ है. कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला लड़की को छेड़छाड़ लग रहा है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.