scorecardresearch
 

ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त होने पर मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, देने लग खुदकुशी करने की धमकी

राजस्थान के कोटा में ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त होने पर एक युवक गुस्से में मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वीडियो बनाकर खुदकुशी की धमकी देने लगा. उसने इसके लिए वन विभाग और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि पुलिस ने समय रहते उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली वापस दिलाने का आश्वासन देकर नीचे उतार लिया जिससे उसकी जान बच गई. पुलिस ने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

राजस्थान के कोटा में रविवार को एक 26 साल के युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की पहचान रोहन गुर्जर के रूप में हुई जिसने दावा किया कि वन विभाग और पुलिस ने उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली थी, जिससे वह आक्रोशित था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना निमोदा हरजी गांव की है, जहां गुर्जर ने दोपहर 12:30 बजे मोबाइल टावर पर चढ़कर सोशल मीडिया पर एक 36 सेकंड का वीडियो अपलोड किया. वीडियो में उसने अपनी जान देने की धमकी देते हुए वन और पुलिस अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

डिगोड थाना प्रभारी रंजीत सिंह के अनुसार, यह ड्रामा लगभग दो घंटे तक चला. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने उसे समझाया और ट्रैक्टर-ट्रॉली वापस करने का आश्वासन दिया. इसके बाद रोहन गुर्जर दोपहर 2:30 बजे टावर से नीचे उतर आया.

ट्रैक्टर-ट्रॉली से किया था अवैध बजरी खनन 

वन अधिकारियों का कहना है कि गुर्जर ने राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य से अवैध रूप से बजरी का परिवहन किया था. जब वन विभाग की टीम ने उसे देखा, तो वह ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहीं छोड़कर भाग गया था.

Advertisement

वन रेंजर दुर्गेश कहार ने बताया, 'गुर्जर अवैध बजरी खनन में लिप्त था, हालांकि अभी तक उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. स्थिति सामान्य होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

चंबल नदी पर स्थित राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में फैला हुआ एक ईको-रिजर्व है. इससे पहले, जयपुर में दो लोगों ने एक एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर दो दिन तक पानी की टंकी पर धरना दिया था. 


 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement