scorecardresearch
 

Video: शादी के प्रोग्राम में डांस करते-करते आया Heart Attack, देखते ही देखते गम में बदल गईं खुशियां

शादी के कार्यक्रम में डांस करते हुए एक शख्स की मौत ने सबको चौंका दिया है. मरने वाले सलीम 40 साल के थे. सलीम की मौत के बाद से शादी की खुशियां गम में बदल गई हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि सलीम अब दुनिया में नहीं हैं.

Advertisement
X
डांस करते व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत.
डांस करते व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत.

नाचते-नाचते हार्ट अटैक आने से 40 साल के शख्स ने दम तोड़ दिया. घटना का वीडियो सामने भी सामने आया है. यह चौंका देने वाला मामला राजस्थान के पाली जिले का है. यहां शादी के एक कार्यक्रम में डांस कर रहे व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. घटना के बाद से ही शादी की खुशियां गम में बदल गईं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि जो व्यक्ति दो पल पहले उनके साथ नाच रहा था, उसकी इस तरह से मौत हो जाएगी.

Advertisement

डांस कर रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत की होने की यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. दरअसल, पाली जिले के राणावास में परिवार के यहां शादी का जश्न चल रहा था.

देखें वीडियो...

 

स्टेज सजी हुई थी और डांस किया जा रहा है. गुड़ा रामसिंह के रहने वाले पेशे से फिजिकल टीचर सलीम भाई राणावास भी परिवार के लोगों के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे. 

घटना का जो वीडियो सामने आया है उसे सलीम तीन लोगों के साथ स्टेज पर पर डांस करते नजर आ रहे हैं. फिर सभी डांस करके रुक जाते हैं और नाचना बंद करते हैं और स्टेज पर कुछ कदम चलते हैं.

गिरे तो उठे ही नहीं

स्टेज पर ही सलीम अचानक से गिर जाते हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन सलीम बेहोश ही रहते हैं. इसके बाद उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल लेकर जाया जाता है. वहां पहुंचने पर डॉक्टर सलीम की जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर देते हैं.

Advertisement

खुशियां बदलीं गम में

सलीम के मौत के बाद अब सलीम के परिवार में गम का माहौल है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि सलीम की मौत हो गई है. शादी की खुशियां अब गम में बदल गई हैं.

 

Advertisement
Advertisement