scorecardresearch
 

कोटा: पारिवारिक विवाद के चलते शादीशुदा महिला ने की खुदकुशी, पति और ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप

कोटा में पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने खुदकुशी कर ली. मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतका ने सुबह अपने बच्चों को स्कूल भेजा फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

राजस्थान के कोटा में एक शादीशुदा महिला ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका के परिजनों ने पति पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया. 

Advertisement

शादीशुदा में महिला घर में की खुदकुशी

थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया शिवाजीनगर कंसुआ निवासी 32 साल की नीरू प्रजापति पति महेंद्र और दो बच्चों के साथ उद्योगनगर रहती थी. उसकी शादी 2009 में हुई थी, मृतका का पति महेंद्र कैथून में ईंट भट्टे का काम करता है. पिछले काफी समय से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. मृतका के भाई अभिषेक ने नीरू के ससुराल वालों पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे महेंद्र के साथी ने फोन कर नीरू के फांसी लगाने की सूचना दी. तुरंत ही मृतका का परिवार छबड़ा से कोटा आया. पति महेंद्र का कहना है कि वह काम पर चला गया था तभी उसकी पत्नी ने फांसी लगाई. एएसआई हरवीर सिंह ने बताया शिवाजी नगर नीरू प्रजापति (32) ने दोनों बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा और घर का दरवाजा बंद कर उसने फांसी लगा ली. इस मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement