राजस्थान के टोंक जिले में संदिग्ध अवस्था में एक शादीशुदा महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि उनकी बहू ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की.
डीएसपी पीपलू इंदू लोदी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया. एफएसएल और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जांच के आधर पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोषी को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. मृतक महिला की शादी डेढ़ साल पहले गोपाल मीणा नाम के युवक से हुई थी.
जानकारी के मुताबिक निशा का पति गोपाल मीणा कुछ दिन पहले ट्रैक्टर ट्रोली पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. निशा के पिता, चाचा व अन्य परिजन गोपाल का हाल चाल लेने केरिया की ढाणी आए थे. निशा के चाचा ने बताया कि निशा काफी खुश दिखाई दे रही थी. लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसके मौत की खबर आई. जिससे पूरा घर हिल गया.
वहीं निशा के ससुराल वालों का कहना है कि 4 जनवरी की दोपहर उसका शव कमरे के फर्श पर पड़ा मिला. गले पर रस्से की निशान दिखाई दे रहे थे. तुरंत ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम की देखरेख में मामले की जांच होगी.
(रिपोर्ट- मनोज तिवारी)