राजस्थान (Rajasthan) के ब्यावर शहर में मिशन ग्राउंड के पास एक महिला पर तेजाब (Acid) डालने की घटना सामने आई है. महिला को झुलसी अवस्था में राजकीय चिकित्सालय (government hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले की सूचना पर सिटी थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और महिला के बयान दर्ज किए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, किशनगंज की रहने वाली 35 वर्षीय महिला गुरुवार की शाम भगत चौराहे से अपने घर की ओर लौट रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश युवक वहां आ गए. नकाबपोश युवकों ने मिशन ग्राउंड के पार महिला को रोका और उसके ऊपर तेजाब (Acid) उड़ेल दिया. महिला पर एसिड अटैक करने के बाद नकाबपोश बाइक से तुरंत घटनास्थल से फरार हो गए.
महिला की चीख सुनते ही मदद के लिए दौड़े लोग, पहुंचाया अस्पताल
महिला के चीखते ही आसपास मौजूद लोगों ने देखा और मदद के लिए दौड़े. लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी महिला के परिजनो को दी. इसके बाद महिला को एकेएच अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई.
इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम (Police Team)अस्पताल पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं. इसी के साथ सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर घटना के पीछे क्या वजह रही. (रिपोर्टः यतिन पीपावत)