राजस्थान के झालावाड़ जिले में जावर पुलिस थाना क्षेत्र के शौरती गांव से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां प्रेम विवाह करने के कारण एक महिला का अपहरण कर उसकी हत्या की जाने का मामला आया है. मामले की आरोपी महिला के ही परिजन हैं. पुलिस हत्या के मामले में जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले के जावर पुलिस थाना क्षेत्र की रहने वाली शिमला कुशवाह ने एक साल पहले गांव के रवि भील से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह करने के कारण महिला शिमला के परिजन दोनों के खिलाफ हो गए थे, इसी कारण महिला शिमला कुशवाह और उसका पति रवि भील झालावाड़ जिले से दूर बारा जिले में अलग-अलग जगह रहने लगे थे. इन दिनो ये जोड़ा मध्य प्रदेश में किसी जगह रह रहा था. गुरुवार को ये दोनों बारा जिले के हरनावदा शाहजी के बैंक से रुपये निकलने गये थे जिसकी सूचना महिला के परीजनों को लग गई.
महिला के परिजनों ने महिला के पति के सामने उसको जबरन उठा कर ले गए. पति रवि ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. आरोप है कि महिला की उसके परिजनों ने हत्या कर दी. आरोप है कि परिजन महिला का शव लेकर जावर आ गए और श्मशान घाट पर महिला के शव का अंतिम संस्कार करने लगे. उधर पति ने हरनावदा शाहजी पुलिस थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. हरनावदा शाहजी पुलिस की सूचना पर जावर पुलिस ने श्मशान पहुंची, लेकिन तब तक मृतका का शव 80 प्रतिशत से ज्यादा जल गया था. महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने की सूचना पर झालावाड़ एव बारा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
मौके पर झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और बारा पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी पहुंचे. इधर, आरोपी परिजन मौके से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. इसी बीच सीसीटीवी फुटेज भी आई है. महिला को अगवा करते हुए महिला के परिजन नजर आ रहे हैं. पुलिस ने महिला का अधजला शव बरामद किया है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.