scorecardresearch
 

राजस्थान: सिरोही में हाईवे पर बहने लगा दूध, लोगों में मची लूटने की होड़, जानें क्या है पूरा मामला

गुजरात की पालनपुर डेयरी से टैंकर दिल्ली स्टोरेज के लिए जा रहा था. टैंकर में 40 हजार लीटर दूध भरा था, जिसमें से करीब 20 हजार लीटर दूध बह गया. इस दौरान आसपास के लोगों में दूध लूटने की होड़ मच गई. जिसे जो बर्तन मिला उसे लेकर दूध भरने पहुंच गया.

Advertisement
X
टैंकर में 40 हजार लीटर दूध भरा था, जिसमें से करीब 20 हजार लीटर दूध बह गया
टैंकर में 40 हजार लीटर दूध भरा था, जिसमें से करीब 20 हजार लीटर दूध बह गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरूपगंज में पलटा दूध का टैंकर
  • भीड़ में दूध भरने की मची होड़

राजस्थान के सिरोही जिले के बूरोड के पास सरूपगंज में दूध से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. टैंकर के पलटने से हजारों लीटर दूध सड़क पर बहने लगा. यह देखकर लोग मौके पर पहुंचे और दूध को डिब्बों में भरने लगे. यह टैंकर गुजरात की पालनपुर डेयरी से दिल्ली स्टोरेज के लिए जा रहा था. जानकारी के अनुसार टैंकर में 40 हजार लीटर दूध भरा था, जिसमें से करीब 20 हजार लीटर दूध बह गया. 

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया गया. टैंकर को क्रेन की मदद से हटाकर रास्ता साफ किया गया. फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि टैंकर के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर असंतुलित होकर पलट गया और सड़क पर दूध बहने लगा. 

टैंकर में 40 हजार लीटर दूध भरा था, जिसमें से करीब 20 हजार लीटर दूध बह गया
टैंकर में 40 हजार लीटर दूध भरा था, जिसमें से करीब 20 हजार लीटर दूध बह गया

 

हादसे में घायल टैंकर ड्राइवर को इलाज के लिए स्वरूपगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने हादसे की सूचना बनास डेयरी पालनपुर (गुजरात) को दे दी है.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement