scorecardresearch
 

Rajasthan: नाबालिग को बिना कपड़ों के पूरे बाजार में घुमाया, जानिए क्या है पूरा मामला

विवाद के बाद नाबालिग को बिना कपड़ों के पूरे बाजार में घुुमाने पर जोधपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में उनके साथ दिखाए दे रहे अन्य लोगों की भी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद ऐसा किया गया था.

Advertisement
X
नाबालिग को नग्न करके मार्केट में घुमाया (Video Grab).
नाबालिग को नग्न करके मार्केट में घुमाया (Video Grab).

राजस्थान के जोधपुर में हैरान करने वाला मामला हुआ. गाड़ी साइड में करने को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों ने नाबालिग के साथ मारपीट की. फिर उसके कपड़े उतारकर नग्न करके पूरे बाजार में घुमाया. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, बुधवार सुबह जोधपुर शहर के महामंदिर थाना इलाके में भदवासिया सब्जी मंडी में हुई थी. भुवनेश सुबह सब्जी और फ्रूट से भरी पिकअप को लेकर भदवासिया मंंडी में मौजूद अपनी दुकान पर पहुंचा था. मगर, उसकी दुकान के बाहर एक टेंपो पहले से खड़ा हुआ था. 

नाबालिग को पीटा

भुवनेश ने टेंपो चालक असलम से कहा कि वह टेंपो को हटा ले. दोनों के बीच इस बात पर विवाद हो गया. इतने में असलम ने भुवनेश को थप्पड़ जड़ दिया और मौके से भाग निकला. टेपों में असलम के साथ नाबालिग लड़का भी मौजूद था. भुवनेश और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा.

नग्न करके बाजार में घुमाया

इसके बाद उसके सारे कपड़े उतार दिए और नग्न करके पूरी मंडी में घुमाना. इस दौरान कई लोगों ने नग्न लड़के के वीडियो बना लिए और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

पुलिस को मिले वीडियो, दो गिरफ्तार

वायरल वीडियो महामंदिर थाना पुलिस को भी मिले थे. पुलिस ने तुरंत ही शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. महामंदिर थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि मामले में पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकियों की तलाश की जा रही है.

वहीं, इस मामले पर ईस्ट इलाके की डीसीपी अमृता दुहन का कहना है घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पोक्सो एक्ट और जेजे एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement