scorecardresearch
 

पहले हाथ की नस काटी, बचने पर नदी में छलांग लगा दी... नाबालिग के लिए मोबाइल की लत बनी जानलेवा

एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सुसाइड करने वाली 14 वर्षीय बच्ची की पहचान मुस्कान यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के दरभंगा की रहने वाली थी. लेकिन वर्तमान में परिवार के साथ जयपुर में रहती थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोमवार को किशोरी का मोबाइल को लेकर परिजन से झगड़ा हुआ था.

Advertisement
X
घर वालों से मोबाइल नहीं मिलने पर द्रव्यवती नदी में कूदकर नाबालिग ने की आत्महत्या. (Sreenshot)
घर वालों से मोबाइल नहीं मिलने पर द्रव्यवती नदी में कूदकर नाबालिग ने की आत्महत्या. (Sreenshot)

राजस्थान के जयपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मोबाइल नहीं देने से गुस्साई बच्ची ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. यही नहीं नदी में छलांग लगाने से एक दिन पहले बच्ची ने हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया था. लेकिन तब परिजनों की सतर्कता से उसकी जान बच गई, लेकिन मंगलवार को उसने नदी में छलांग लगा ली.

Advertisement

घटना श्याम नगर इलाके की है, जहां मंगलवार को 14 साल की बच्ची द्रव्यवती नदी में कूद गई. इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत सिविल डिफेंस और राजस्थान राज्य आपदा प्रतिसाद बल को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन मशक्कत के बाद भी बच्ची को नहीं बचा सके. बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई, जिसके शव को बाहर निकाला गया.

एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सुसाइड करने वाली 14 वर्षीय बच्ची की पहचान मुस्कान यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के दरभंगा की रहने वाली थी. लेकिन वर्तमान में परिवार के साथ जयपुर में रहती थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोमवार को किशोरी का मोबाइल को लेकर परिजन से झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने शाम 7 बजे कलाई की नस भी काट ली थी. परिवार ने इलाज करवाया. इसके बाद अगले दिन सुबह 11 बजे किशोरी घर से निकलकर नदी में कूद गई. रेस्क्यू टीम के 10 जवान सुबह 11ः40 बजे घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर नाबालिग के शव की तलाश शुरू की.

Advertisement

टीम के जवानों ने रेस्क्यू रोप और बिलाई की मदद से नीचे तक सर्च किया. कुछ समय की मशक्कत के बाद टीम ने द्रव्यवती नदी में डूबी नाबालिग के शव को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया. द्रव्यवती नदी सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है. यहां पर जेडीए की ओर से गार्ड तैनात है, लेकिन वह कभी-कभी ही ड्यूटी पर दिखाई देता है. आज नाबालिग आसानी से रेलिंग पार कर नदी में कूद गई. लोगों ने शोर किया, लेकिन किसी के पास लाइफ सेविंग जैकेट नहीं थी जो नदी में कूदकर उसकी जान बचा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement