राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस ने बाड़ी रोड पर मिलिट्री स्कूल के पास जंगलों से पांच बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को पांच अवैध हथियार और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस उप अधीक्षक तपेंद्र मीणा ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाड़ी रोड पर मिलिट्री स्कूल के पास जंगलों में अवैध हथियार के साथ छुपे हुए हैं.
मुखबिर से मिली सूचना के बाद एएसआई रविंद्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल श्रीपाल और रामरुप के साथ एक टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को अवैध हथियारों के साथ कुछ बदमाश डकैती की योजना बनाते दिखाई दिए.
डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने बदमाशों से आत्मसमर्पण के लिए आवाज लगाई तो सभी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस टीम ने दबोच लिया. डकैतों की पहचान अजय पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर, जितेन्द्र पुत्र भगवानसिंह गुर्जर, हेमसिंह पुत्र पुखराज गुर्जर, सोनू गुर्जर पुत्र राधेश्याम, दीपेंद्र पुत्र शिशुपाल कुशवाह के तौर पर हुई है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए.
पुलिस डकैतों से पूछताछ करने में जुटी
पुलिस ने उप अधीक्षक तपेंद्र मीणा कि पांचों बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है. ये सबी कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं. पांचों बदमाशों की अपराधिक हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. इस मामले पर पुलिस उप अधीक्षक तपेंद्र मीणा ने बताया कि सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मिलिट्री स्कूल के पास जंगलों में डकैती की योजना बना रहे हैं. टीम गठित कर मौके पर भेजा गया तो वहां पांच बदमाश हथियारों के साथ मिले. इनके कब्जे से पांच हथियार और कारतूस मिले हैं.