राजस्थान के जयपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां जोशी मार्ग झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के अंदर घुसे बदमाशों ने फायरिंग की. इसमें गोली लगने से बैंक मैनेजर घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि इस वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया है. उन्होंने बैंक के अंदर घुसकर फायरिंग की. इसमें गोली लगने से बैंक मैनेजर घायल हो गया. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस को सूचना देने के साथ ही भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.
यह भी पढ़ें: ऐसे ई-रिक्शा लूटकर हो जाते थे फरार, 5 बदमाश गिरफ्तार
उधर, मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित लोगों के चंगुल से बदमाश को बचाया और उसे पुलिस स्टेशन ले गई. साथ ही अस्पताल में भर्ती घायल के बारे में जानकारी जुटाई. फरार बदमाश को पकड़ने के लिए इलाके में नाकेबंदी की गई है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: 30 से ज्यादा बदमाशों ने शराब की दुकान पर किया अटैक, 5 लाख की रंगदारी मांगी
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस बैंक के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. वहीं पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है. उसका दूसरा साथी कौन था, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.