scorecardresearch
 

राजस्थान: तीन दिनों से गायब था दो साल का मासूम मनन, घर के पास नाले में मिली लाश

राजस्थान के पाली में तीन दिनों से लापता बच्चे की लाश उसके घर के पास ही नाले से बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि एक कुत्ता बार बार नाले के पास जा रहा था जिससे लोगों को शक हुआ. जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो बच्चे का शव कूड़े के नीचे दबा हुआ था. अब परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

राजस्थान के पाली जिले में तीन दिन पहले लापता हुए दो साल के मासूम का शव शुक्रवार को उसके घर के पास एक नाले से बरामद हुआ है. दरअसल मंगलवार दोपहर आनंद नगर इलाके में अपने घर के बाहर खेल रहा दो साल का मनन अचानक गायब हो गया था.

Advertisement

परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों ने नाले में बच्चे का शव देखकर पुलिस को सूचना दी.

नाले में मिली बच्चे की लाश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया. नाला मनन के घर के पास ही था. पुलिस के अनुसार, 'इलाके में एक कुत्ता बार-बार नाले के पास जा रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने नाले की जांच की. जब उस संकरे नाले को साफ किया गया तो कचरे के बीच बच्चे का शव दबा हुआ मिला.'

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि सभी संभावित एंगल से बच्चे की मौत की जांच की जा रही है. घटना से पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है. परिजन बच्चे की मौत की वजह जानने और न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement