scorecardresearch
 

राजस्थान: MLA बालमुकुंद ने Non Veg दुकानों को बंद कराने की बताई पांच वजहें, बोले, हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं

जयपुर के हवामहल इलाके में नॉनवेज फूड स्टॉल को हटाए जाने के आदेश को लेकर चर्चा में आए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस पर सफाई दी है और पांच कारण भी बताए हैं. उन्होंने कहा कि इस इलाके में ज्यादा मंदिर है और माता-बहनों को इससे दिक्कत होती थी जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया.

Advertisement
X
बालमुकुंद आचार्य ने नॉनवेज फूड स्टॉल पर दी सफाई
बालमुकुंद आचार्य ने नॉनवेज फूड स्टॉल पर दी सफाई

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवामहल सीट से नए-नए विधायक बने बीजेपी के बालमुकुंद आचार्य नतीजे आने के 24 घंटे बाद ही सड़कों पर लगने वाले नॉनवेज फूड के ठेलों को बंद कराने पहुंच गए. उनका वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें वो कह रहे हैं कि शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए. अब इस पर बालमुकुंद आचार्य ने सफाई दी है और बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. उन्होंने कहा कि ये हिन्दू-मुस्लिम की बात नहीं है. आचार्य ने इसके पांच कारण भी बताए.

Advertisement

बालमुकुंद आचार्य ने गिनाए पांच कारण

बालमुकुंद आचार्य ने कहा, 'हम मांस की दुकानें बंद कराने नहीं गए थे, हमने कहा अवैध बूचड़ खाने, जो रोड पर बना रहे हैं और बेच रहे हैं इसमें से ज्यादातर बांग्लादेशी हैं, उनकी जांच करो. दूसरा कारण ये है जो लोग मांस बेच रहे हैं उनके पास लाइसेंस है क्या, तीसरा कारण हमारे पास शिकायत आई है कि ये सफेद मांस बेच रहे हैं, मतलब ये गाय का मांस बेच रहे हैं. चौथा कारण ये है कि 40 से 50 फीट रोड पर कब्जा कर बेच रहे हैं और पांचवां कारण ये हैं कि यहां का मौहाल खराब हो रहा है, पर्यटक आते हैं यहां की तस्वीर खींच कर ले जाते हैं जिससे विदेश में छवि खराब हो रही है.'

उन्होंने कहा, 'जयपुर में अपराकाशी इलाके में घर से ज्यादा मंदिर हैं, आमेर से लेकर जयपुर तक मंदिर ही मंदिर हैं. जनसंपर्क के दौरान माताएं-बहनें कहती थीं कि जब वो यहां मंदिर जाती हैं तो रास्ते में नॉनवेज की इतनी दुकानें हैं जिस वजह से कुत्ते उन्हें काट लेते हैं. रोड पर टुकड़ा पड़ा रहता है जो कपड़ों या पैर के नीचे आ जाता है जिससे उन्हें समस्या होती है, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

Advertisement

बालमुकुंद ने अधिकारी को दिया था आदेश

बता दें कि राजस्थान में रविवार को चुनाव नतीजे आने के बाद सोमवार को बालमुकुंद आचार्य अपने क्षेत्र में पहुंचे और एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी थी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए. शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए.' उन्होंने अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया था जो नॉनवेज खाना बेचते हैं.

उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाकर पूछा था, 'रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो. तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है.'

600 वोटों से चुनाव जीते हैं बालमुकुंद आचार्य

बता दें कि रविवार को आए चुनाव नतीजों में राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर बालमुकुंद आचार्य 600 वोटों से चुनाव जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवारी को शिकस्त दी है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement