scorecardresearch
 

Rajasthan: छात्राओं से छेड़छाड़, फिर अश्लील हरकतें, 3 टीचर पर एपीओ की कार्रवाई

टोंक में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने पर 3 टीचर को एपीओ कर दिया गया है. पीड़ित छात्राओं नें बताया कि वे गणतंत्र दिवस समारोह के बाद विद्यालय से गांव लौट रहीं थीं. इस दौरान करीब 15 छात्रों ने बाइक को उनके चारों ओर लगा दिया और हमें जाने से रोक दिया. वे लोग पहले भी कई बार विद्यालय में उन्हें परेशान करते रहते थे.

Advertisement
X
ग्रामीणों के साथ बैठक करते अधिकारी.
ग्रामीणों के साथ बैठक करते अधिकारी.

राजस्थान के टोंक में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने पर 3 टीचर को एपीओ कर दिया गया है. शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर टीचर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, निवाई उपखंड के ग्राम खंडवा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद छात्रा घर लौट रही थी. छात्राओं का आरोप है कि इस दौरान छात्रों के अलावा विद्यालय में तैनात तीन टीचरों ने उन लोगों के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद छात्राओं के परिजन और ग्रामीण शनिवार को आक्रोशित होकर विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, फिर...

15 छात्रों और आरोपी टीचरों कार्रवाई करने की मांग

मामले को बढ़ता देख बरौनी थाना पुलिस, निवाई से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. फिर ग्रामीणों और पीड़ित छात्राओं से मामले की जानकारी ली. पीड़ित छात्राओं और उनके परिजनों द्वारा घटना में शामिल 15 छात्रों को विद्यालय से हटाने और आरोपी तीनों टीचरों को ट्रांसफर करने की मांग की. इसके बाद बीईओ, तहसीलदार और कुछ ग्रामीणों द्वारा आरोपी छात्राओं का करियर तबाह होने की दलील दी. मगर तीनों टीचरों को एपीओ कर दिया गया.

Advertisement

दोषी पाए जाने पर की जाएगी आगे की कार्रवाई

शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ और अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में टीचर बनवारी लाल बैरवा, रामस्वरूप मीणा और प्रेमनारायण गुर्जर को जांच होने तक एपीओ कर दिया गया है. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार ने बताया कि अगर जांच में तीनों टीचर दोषी पाए जाते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित छात्राओं नें कही ये बात

वहीं, पीड़ित छात्राओं नें बताया कि वे गणतंत्र दिवस समारोह के बाद विद्यालय से गांव लौट रहीं थीं. इस दौरान करीब 15 छात्रों ने बाइक को उनके चारों ओर लगा दिया और हमें जाने से रोक दिया. वे लोग पहले भी कई बार विद्यालय में उन्हें परेशान करते रहते थे. छात्राओं ने ये भी कहा कि वे शराब भी पी रहे थे और उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement