राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस ने 41 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. खानपुर थाना क्षेत्र की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर दीपावली के मौके पर अलग-अलग इलाकों से ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 41 जुआरियों को पकड़ा है.
पुलिस ने सभी जुआरियों से 54,515 रुपए बरामद किए हैं, पुलिस ने गेंबलिंग एक्ट में मामला दर्ज किया है. इस मामले को लेकर एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ में अवैध जुआ, सट्टा की शिकायतें मिलने पर सभी थानाधिकारियों को प्रभावी कार्यवाई करने के लिए निर्देश दिया था.
इसी के तहत खानपुर की स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 41 जुआरियों को मौके पर ही ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. जुआ खेलने के इस मामले में खानपुर थाने में अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. खानपुर में जुआ, सट्टा खेलने वालों के खिलाफ ये कार्रवाई लगातार जारी है.
एसपी ने कहा कि झालावाड़ में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, शराब, मादक पदार्थ इत्यादि में लिप्त अपराधियों पर लगातार निगरानी रख रही है.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
जुआ खेलने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम हैं- 1. नीरज 2. मुकेश 3. बनवारी 4. राकेश मेघवाल 5. महेश यादव 6. युसूफ 7. जयकिशन 8. सजय यादव 9. योगेश यादव 10. शंकर यादव 11. मनोज यादव निवासीगण खानपुर.
12. चेतन मेहता 13. चेतन राठोर 14. नेमीचंद 15. देवकिशन निवासीगण गाडरवाडा.
18. प्रेमशकर 17. ओमप्रकाश 18. राजाराम 19 गोलू 20. भैरूलाल 21. सियाराम निवासीगण सूमर थाना खानपुर.
22. त्रिलोक 23. विष्णु प्रसाद 24. शंकर 25. नरेश 26. विजय कुमार 27. रविकुमार 28. धीरज निवासीगण खानपुर.
29. दिनेश कुमार 30 नंदलाल 31. कजोडी लाल 32. मोहनलाल 33. बद्रीलाल निवासीगण खानपुर
34. विष्णु 35. बृजराज 36. राममकुमार निवासीगण पिपलाज.
37. प्रेमशंकर 38. रविकुमार सेन. 39. रामकल्याण 40 और राजेंद्र.