राजस्थान के धौलपुर-भरतपुर हाइवे पर मौजूद राजौरा खुर्द टोल पर दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने तोड़फोड़ की. इस दौरान आरोपियों ने टोल कर्मचारियों से मारपीट कर उनसे 6 से 7 हजार रुपये छीन लिए. जिसके बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पत्थर और डंडों से टोल पर लगे बिजली के उपकरण, केबिन, कंप्यूटर, कांच के शीशे तोड़कर उत्पात माचाया. यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
टोल प्लाजा पर तैनात रवि कुमार ने सैपऊ थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि मंगलवार रात भरतपुर नंबर की एक कार टोल प्लाजा पर पहुंची. कार चालक ने टोल देने से मना कर दिया. इसके बाद टोल कार्मियों और ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई.
फिर कार चालक ने पास के गांव राजौरा खुर्द से दो दर्जन से ज्यादा लोगों को बुला लिया और सभी ने पहले टोल कर्मी को पीटा फिर जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना में 45 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आरोपी सात हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
इस मामले पर एसएचओ हरभान सिंह ने बताया कि टोल कर्मी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस का कहना है आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.