राजस्थान के अजमेर में मां और बेटी की कुएं में गिरकर मौत हो गई. खेत में काम करने के दौरान लड़की कुएं में पानी भरने गई थी. वहां अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह कुएं में गिर गई. बेटी को बचाने गई मां आई तो वह भी कुएं में गिर गई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, अजमेर के हनुतिया गांव में गुलाबी देवी अपनी बेटी मैना देवी मेहरात के साथ खेत में काम करने गई थी. बेटी कुएं से पानी भरकर मां को दे रही थी. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई. बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां उसे बचाने गई. मगर, उसे बचाने की कोशिश में वह खुद भी कुएं में गिर गई.
शव देखकर लोगों में दहशत
कुछ लोग बगल के खेत में काम कर रहे थे. जब वह कुएं से पानी निकालने आए तो उन्होंने मां और बेटी की लाश को देखा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पास में स्थित विजय नगर थाने में दी.
घर में छाया मातम
एएसआई घनश्याम मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से मां और बेटी के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के घरवालों को दी, जिसे सुनकर उनके घर में मातम छा गया.