राजस्थान के धौलपुर से एक दर्दनाक खबर आई है. जहां मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि बहू ने सास की पिटाई कर दी थी. जिससे आहत होकर सास और ननद ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना जिले के मनियां थाना इलाके के डंडोली गांव की है. यहां के रहने वाले वीरी सिंह जाटव की पत्नी जमुना (52) और बेटी संजना (21) को साथ लेकर ट्रेन के सामने कूद गई. पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने यह कदम उठाया. आरोप है कि बहू तमन्ना ने सास की पिटाई के बाद एसलीडी तोड़ दी थी. बहू घर में छोटी-छोटी बातों पर अक्सर झगड़ा करती थी और खुदकुशी करने की धमकी देती है.
मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
बताया जा रहा है कि मृतका जमुना के दो बेटे और पांच बेटियां है. इनमें चार बेटियों और दो बेटों की शादी हो चुकी है. बेटे सुनील की पत्नी तमन्ना आए दिन किसी न किसी बात पर घर झगड़ा करती रहती थी. मृतका के पति वीरी सिंह ने मनियां पुलिस थाना पर शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा कि 21 फरवरी को उसकी पत्नी जमुना और बेटी संजना से बहू तमन्ना का झगड़ा हुआ था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
तमन्ना ने अपनी सास जमुना की पिटाई कर एलसीडी को तोड़ दी थी. किसी तरह से मामले को शांत कराया. लेकिन देर रात को उसकी पत्नी जमुना अपनी बेटी संजना को साल लेकर रेलवे ट्रैक पर गई और आत्महत्या कर ली. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.