उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने ही मासूम बेटे को कुएं में फेंककर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डबोक थाना पुलिस के मुताबिक, 9 मार्च को मोहन गाडरी नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका चार वर्षीय बेटा किशन लापता हो गया है. शाम को गांव के लोगों ने घर के कुएं में एक बच्चे का शव तैरता देखा, जो बाद में किशन का निकला. प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटना लग रहा था, लेकिन गहराई से जांच करने पर हत्या की आशंका हुई.
यह भी पढ़ें: उदयपुर: लिव इन में रहती थी शादीशुदा महिला, पति ने वहां पहुंचकर कर दी पार्टनर की हत्या
परिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में पता चला कि मोहन गाडरी की पत्नी लीला उर्फ उदी कुछ महीने पहले पति और परिवार से झगड़कर मायके चली गई थी. कुछ दिन पहले ही वह वापस लौटी थी. 8 मार्च की दोपहर को जब मोहन घर पर नहीं था, तब लीला ने ही अपने मासूम बेटे को कुएं में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी. बाद में उसने पति को फोन कर बेटे के लापता होने की सूचना दी.
तकनीकी जांच से हुआ खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर एसपी गोयल के निर्देश पर एएसपी अंजना सुखवाल और सीओ मावली मनीष कुमार के सुपरविजन में एसएचओ हुकम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने साक्ष्यों को जोड़ा और तकनीकी जांच के आधार पर लीला से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ में लीला ने अपना अपराध कबूल कर लिया.
आरोपी मां गिरफ्तार
आरोपी मां लीला उर्फ उदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरी कार्रवाई में एसएचओ हुकम सिंह, कांस्टेबल विकास, महिला कांस्टेबल रिंका और पूजा शामिल थे. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश और मातम का माहौल है.