राजस्थान के जयपुर में भारी बारिश से कमजोर हुई एक बहुमंजिला इमारत महज 5 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह गिरा दिया गया. एक दिन पहले इस इमारत का एक हिस्सा ढह गया था, जिससे 3 मंजिला इमारत पड़ोस की इमारत के सहारे हवा में लटक गई थी. ऐसे में कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी. लेकिन, जैसे ही इमारत ढही, तो स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
घटना जयपुर के कल्याणजी रोड पर हुई. यहां गुरुवार को पांचवे चौराहे पर भारी बारिश में 3 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया. घटना के वक्त घर में एक ही परिवार के 7 लोग मौजूद थे, जिनकी सांसें थम सी गईं. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई. इसके बाद खतरे के चलते अंधेरे में ही आसपास की इमारतों को खाली कराया गया.
ये भी पढ़ें- मॉडल टाउन में बिल्डिंग गिरने से 1 मजदूर की मौत 2 घायल, ठेकेदार और मालिक पर कार्रवाई
मैन्युअली गिरा दिया गया इमारत
इसके बाद नगर निगम ने मोर्चा संभाला और शुक्रवार को 5 सेकंड में मैन्युअली इमारत को गिरा दिया. इतना ही नहीं इस इमारत की वजह से इमारत के सामने वाले मकान को भी नुकसान पहुंचा, जिसके बाद उसे भी मलबे में तब्दील करना पड़ा. राहत की खबर यह है कि इसमें किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
देखें वीडियो...
मामले में नगर निगम के अधिकारियों ने कही ये बात
जयपुर हेरिटेज नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि परकोटे में करीब 50 इमारतों को नोटिस जारी किए गए हैं. लेकिन फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर असुरक्षित इमारतों में रह रहे हैं. जबकि मानसून के दौरान ऐसी इमारतों की वजह से दूसरों की जान भी खतरे में रहती है. लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में अब निगम ऐसी इमारतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त करेगा.