राजस्थान के धौलपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी को अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को चंबल नदी में फेंक दिया. मृतक के परिजनों ने किसी अनहोनी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसे अपना गुनाह कबूल कर लिया.
निहालगंज थाना एसएचओ बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के खुर्द गांव के रहने वाले जितेंद्र पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा ने अपने भाई आंनद शर्मा के लापता होने की रिपोर्ट 18 मई 2024 को थाने में दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि था आनंद गत 11 मई की रात से लापता है और वह गुड़िया नाम की लड़की के पास गया था. इसके बाद उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने साइबर सेल और अन्य साक्ष्यों को एकत्रित कर गहनता से जांच की तो आनंद की हत्या के बारे में पता चला.
बहन के प्रेमी की हत्या शव को चंबल नदी में फेंका
एसपी सुमित मेहरड़ा ने वारदात के मुख्य आरोपी गौरव की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी 20 वर्षीय गौरव पुत्र हेत सिंह ठाकुर निवासी बौरेली को मनियां कस्बे के बजहेरा के जंगलों से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. इस हत्या में शामिल अन्य फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि मृतक आनंद शर्मा और आरोपी गौरव दोनों दोस्त थे और वाहन चलते थे. मृतक आनंद का गौरव की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब गौरव को इसकी जानकारी हुई तो उसने आनंद को इस रिश्ते को खत्म करने को कहा पर आनंद नहीं माना तो इनके बीच विवाद शुरू हो गया.
पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया
गौरव ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर आनंद की हत्या कर दी और शव को चंबल नदी में फेंक दिया. पुलिस ने डेड बॉडी ढूंढने के लिए चंबल नहीं में सर्च अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि मगरमच्छों की संख्या की वजह से डेड बॉडी नहीं मिली. आनंद शर्मा 11 मई को राठौर कॉलोनी में गुड़िया नाम की लड़की से मिलने गया था उसी दिन से वह लापता था.