scorecardresearch
 

Jodhpur News: फौजी ने पत्नी और बेटी की हत्या कर शव जलाए, इस गलती से पकड़ा गया

जोधपुर में एक महिला और उसकी बेटी की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के फौजी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी से उसका रोज किसी न किसी बात पर झगड़ा होता था. उसकी पत्नी रूम्किमीता ऐसो-आराम की जिंदगी जीना चाहती थी. वह उसे मौज-मस्ती नहीं करा रहा था. इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था.

Advertisement
X
फौजी ने की पत्नी और बेटी की हत्या
फौजी ने की पत्नी और बेटी की हत्या

राजस्थान के जोधपुर में एक महिला और उसकी बेटी की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी और बेटी की गला घोंटकर हत्या की और दोनों के शवों को जलाने की बात भी कबूली. बता दें, रातानाडा थाना इलाके के मिलिट्री एरिया में रविवार सुबह सरकारी क्वार्टर में फौजी की पत्नी और बेटी की लाश अधजली हालत में मिली थी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 328 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. खुद को बचाने के लिए आरोपी राम प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी रुक्मीणा और बेटी की मौत शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण हुई थी. लेकिन जब गहराई से पुलिस ने जांच शुरू की तो पुरा मामला खुलकर सामने आ गया. 

पत्नी और मासूम बेटी का गला घोंटकर की हत्या

आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी से उसका रोज किसी न किसी बात पर झगड़ा होता था. उसकी पत्नी रूम्किमीता ऐसो-आराम की जिंदगी जीना चाहती थी. वह उसे मौज-मस्ती नहीं करा रहा था. 

बताया जा रहा है कि सिक्किम निवासी नायक राम प्रसाद ने तीन साल पहले नेपाल से संबंध रखने वाली रुक्मीणा से शादी की थी. भारतीय सेना में नायक राम प्रसाद करीब दो साल पहले जोधपुर आ गए थे और सेना के क्वार्टर में रह रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी ने सुबह 4 बजे इस घटना को अंजाम दिया था. फिर शव को जलाने के प्रयास में उसके हाथ भी झुलस गए थे. इसके उसपर पुलिस का शक गया और हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement