राजस्थान के धौलपुर जिले में एक शख्स ने शराब के नशे में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि मृतका बीती देर शाम खेत में पति को खाना देने गई थी. जब देर रात घर नहीं लौटी को उसे इधर-उधर ढूंढा शुरू किया और खेत में बने मकान की छत पर उसकी लाश पड़ी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
इस मामले में मृतका के जेठ ने अपने छोटे भाई पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाते थाने में मामला दर्ज कराया. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजवीर सिंह शराब के नशे का आदी है. वह अक्सर शराब के नशे में आए दिन पत्नी के साथ मारपीट और झगड़ा करता था.
पति ने शराब के नशे में पत्नी की गला दबाकर की हत्या
मंगलवार को भी मामूली विवाद के बाद उसने गमछे से पत्नी का गला घोंट दिया. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पति-पत्नी में आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा होता था. पर बात हत्या तक पहुंच जाएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था. बता दें, मृतका के जेठ ने अपने छोटे भाई पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना पर मामला दर्ज कराया था.