scorecardresearch
 

प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, प्रेमी ने गला और प्राइवेट पार्ट काटकर फेंका

जयपुर में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के बीच आने पर पत्नी के प्रेमी ने ही युवक की चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की थी. साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था.

Advertisement
X
पति की हत्या के मामले पत्नी के साथ प्रेमी गिरफ्तार
पति की हत्या के मामले पत्नी के साथ प्रेमी गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर से प्रेम प्रसंग में हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी के इशारे पर प्रेमी ने उसके पति की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. 

Advertisement

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिछले 9 महीने से इसकी प्लानिंग चल रही थी. लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिल पा रहा था. बीते 27 तारिख को मौका मिला और प्रेमी ने चाकू से उसका गला गाटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा 
 
पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित बुडानिया ने बताया कि बीती 27 तारीख को देर रात लोहा मंडी कांटे के पास एक खाली भुखंड में एक व्यक्ति की लहुलुहान हालात में लाश मिली थी. जिसकी गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. साथ ही मृतक का गुप्तांग भी कटा हुआ था.

इस घटना को सुजझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया और घटनास्थल की बारिकी से छानबीन की. साथ ही एफएसएल की टीम ने लाश के पास से साक्ष्य जुटाए गए. मृतक की पहचान कजोड़ सिंह के रूप में हुई और हत्या की सुई मृतक की पत्नी रामा देवी पर जाकर रुकी. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी रमा देवी और उसके प्रेमी कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

प्रेम प्रसंग के चलते हुई पति की हत्या

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मृतक की पत्नी आरोपी रामा कंवर और आरोपी कन्हैयालाल के बीच आपस में वर्ष 2021 से से प्रेम प्रसंग चल रहा था.  दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन कजोड सिंह इनके प्रेम प्रसंग में सबसे बड़ा रोड़ा था. इसके बाद उसे रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. मृतक कजोड सिहं सूर्य इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता था, जबकि आरोपी कन्हैयालाल प्रतापनगर में ब्रहमहाशा इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम में सैल्समैन का काम करता था.

पति को रास्ते से हटाने के लिए रामा देवी कंवर ने अपने प्रेमी कन्हैयालाल को कजोड सिहं राठौड की आने- जाने की पूरी जानकारी देने लगी. आरोपी ने कई बार कजोड सिहं राठौड का पीछा भी किया और उसके आने-जाने वाले रास्तों की जानकारी भी जुटाई. इसके बाद 27 मई को उसकी हत्या करने के लिए आरोपी कन्हैयालाल ने वाटिका कॉलोनी सांगानेर मार्केट से एक धारदार चाकू के साथ कोलिंस, ग्लब्स और हैलमेंट खरीदा. फिर रामा कंवर की जानकारी के मुताबकि बाइक से उसका पीछा करना शुरू किया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

डयूटी से शाम घर आते समय कन्हैयालाल ने कजोड़ को रोका अपनी बाइक पर बैठा लिया. सीसीटीवी कैमरों में उसकी पहचान उजागर ना हो इसके लिए पूरे रास्ते उसने अपना हेलमेट नहीं उतारा. फिर बात करता हुए लोहा मंडी में सुनसान जगह पर ले गया. जहां दोनों ने बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी और फिर करीब 1 घंटे बातचीत की. इस दौरान मौका मिलते ही कन्हैयालाल ने बैग से चाकू निकला और कजोड़ का गला रेत दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया. लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे मृतक की पत्नी टूट गई और उसने पूरा राज खोलकर रख दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement