राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक शादीशुदा महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. महिला का शव गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की.
महिला की लहुलूहान हाल में लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मृतका बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने आई थी. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है.
मौके पर पहुंचकर पुलिस और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए. मृतका नैना कंवर के दो बच्चे हैं और उसका पति मुंबई में नौकरी करता है. ऐसा माना जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से महिला की हत्या की गई है.
हाथापाई के बाद महिला की हत्या
जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर मोटरसाइकिल के टायर के निशान मिले. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले हाथापाई की गई. फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
महिला मंगलवार रात अपने घर से किसी से फोन पर बात करते हुए निकली थी. मगर, वह देर रात तक घर नहीं लौटी. बुधवार सुबह उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)