scorecardresearch
 

Youtube देखकर पता किया हत्या की सजा कितनी है, फिर शादीशुदा प्रेमिका के कर दिए टुकड़े

नागौर में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी. फिर शव को टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मगर, लाश बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस ने बताया कि अनोपाराम ने हत्या करने के बाद यूट्यूब पर देखा था कि हत्या के मामले में कितनी सजा होती है.

Advertisement
X
गुड्डी (फाइल- फोटो)
गुड्डी (फाइल- फोटो)

राजस्थान के नागौर में एक शख्स ने शादीशुदा प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के चार दिन बाद तक पुलिस लड़की का शव बरामद नहीं कर पाई है. अभी तक की जांच में पुलिस को यह पता चला है कि हत्यारे ने लाश के कई टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को एक शादीशुदा महिला अपने मायके बालासर से ससुराल मुंडासर जाने का कह कर प्रेमी के साथ चली गई थी. जब वह ससुराल नहीं पहुंची, तो परिजनों ने श्री बालाजी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 

गांव के किसी शख्स ने प्रेमी के साथ बाइक पर जाते देखा  

बताया जा रहा है कि इस दौरान गांव के किसी शख्स ने महिला को अनोपाराम के साथ मोरटरसाइकिल से नागौर की तरफ जाते देखा. 22 जनवरी को शाम तीन बजे के बाद गुड्डी का फोन भी बंद हो गया. दो फरवरी को नागौर पुलिस को बालवा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के पीछे झाड़ियों में मानव जबड़ा, ओढ़नी, बाल और खून से लथपथ जूते मिले हैं.

पुलिस ने श्री बालाजी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाने वाले परिजनों को बुलाया और कपड़ों से पहचान करवाई. परिजनों  ने पुलिस को बताया कि कपड़े उनकी बेटी गुड्डी के हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अनोपाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने अनोपाराम को हिरासत में लिया. 

Advertisement

आरोपी ने हत्या की बात कुबूल की, लेकिन नहीं मिला शव 

आरोपी अनोपाराम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी प्रेमिका गुड्डी की हत्या की है, लेकिन पुलिस अब तक मृतिका का शव बरामद नहीं कर सकी है. आरोपी की निशानदेही पर गांव डेहरू के एक कुएं में तीन दिन तक तलाशी अभियान चला लेकिन पुलिस को शव नहीं मिला.

क्राइम वेब सीरीज की तर्ज पर अंजाम दी हत्या की वारदात- पुलिस

पुलिस ने यह भी बताया कि अनोपाराम ने हत्या करने के बाद यूट्यूब पर यह भी देखा था हत्या के मामले में कितनी सजा होती है. पुलिस का कहना है कि आठवीं पास आरोपी ने क्राइम थ्रिलर वेब सिरीज की तर्ज पर इस हत्या को अंजाम दिया. आरोपी अनोपाराम नागौर के डेरवा गांव का है. प्रेमिका गुड्डी बालासर गांव की थी और मुंडासर गांव में ससुराल था.

(रिपोर्ट- केशाराम गढ़वार)

Advertisement
Advertisement