scorecardresearch
 

धौलपुर: किसान के हत्या की गुत्थी सुलझी, शराबी भतीजे ने ही मार दी थी गोली

राजस्थान के धौलपुर में बीते 8 मार्च को किसान की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिग भतीजे ने ही शराब के नशे में अपने चाचा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कट्टा बरामद कर लिया है.

Advertisement
X
धौलपुर में किसान के हत्या की गुत्थी सुलझी
धौलपुर में किसान के हत्या की गुत्थी सुलझी

राजस्थान के धौलपुर जिले में 8 मार्च को एक किसान की हत्या कर दी गई थी जिसकी गुत्थी अब पुलिस ने सुलझा ली है. दरअसल राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के हाट मैदान में धुलंडी वाले दिन खेत में लगे ट्यूबैल पर काम कर रहे एक 48 साल के किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

अब पुलिस ने खुलासा किया है कि किसान की हत्या उसके ही साढ़े 17 साल के नाबालिग भतीजे ने शराब के नशे में की थी. आरोपी भतीजे ने खेत में अवैध कट्टे से गोली मार कर अपने चाचा की हत्या कर दी थी और मौके से भाग गया था.

मृतक किसान के परिजनों ने पुरानी रंजिश रखने वाले कुछ नामजद लोगों के खिलाफ राजाखेड़ा पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया था. मर्डर की गहनता से जांच पड़ताल करने पर पुलिस के हाथ जब कुछ नहीं लगा तो एसएचओ गंगा सहाय ने घटनास्थल समेत आसपास के इलाकों का बारीकी से निरीक्षण किया.

लोगों से गहनता से पूछताछ की गई. पुलिस उप अधीक्षक खंडेलवाल को तकनीकी सहायता और अन्य स्रोतों से यह जानकारी मिली कि मृतक के परिजनों ने जिन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

इसके बाद कुछ कैमरों के फुटेज और मुखबिरों से जानकारी मिली कि मृतक किसान छोटेलाल के नाबालिग भतीजे की गतिविधियां संदिग्ध है. इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक खंडेलवाल ने साढ़े 17 साल के नाबालिग भतीजे से पूछताछ की तो उसने अपने चाचा छोटेलाल की हत्या की वारदात को कुबूल कर लिया. पुलिस ने नाबालिग से हत्या में प्रयोग किया गया अवैध कट्टा और खाली कारतूस भी बरामद कर लिया है.


 

Advertisement
Advertisement