scorecardresearch
 

Rajasthan: देवर से प्रेम प्रसंग... जीजा को दी 60 हजार रुपये की सुपारी, फिर हुआ खूनी खेल

सलूम्बर जिले में एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसके देवर के बीच अवैध संबंध थे. जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. आरोपी सीता मीणा ने पुलिस को बताया कि इसके लिए उसने जीजा को 60 हजार रुपये की सुपारी देकर पति का मर्डर कराया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के सलूम्बर जिले में एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी और उसका छोटा भाई शामिल थे. मृतक की पत्नी ने जीजा को 60 हजार रुपये सुपारी देकर हत्या करवाई. पुलिस ने हत्या की मास्टरमाइंट पत्नी, देवर और उसके जीजा को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी और उसके देवर के बीच अवैध संबंध थे. जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. 

Advertisement

लसाडिया थानाधिकारी हर्षराज शक्तावत ने बताया कि मंगलवार को देलाराम (35) पुत्र रगला की गला रेतकर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. मृतक मजदूरी करता था और 7-8 दिनों से घर ही था. मामला दर्ज करने के बाद तकीनीकी अनुसंधान और पूछताछ के आधार पर पत्नी सीता मीणा को हिरासत में लिया गया. सख्ती से की गई पूछताछ में उसने बताया कि देवर लालूराम से उसके प्रेम संबंध थे और वो शादी करना चाहते थे. लेकिन पति उनके बीच रोड़ा बन रहा था.

देवर से प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या

आरोपी सीता मीणा (30) ने पुलिस को बताया कि इसके लिए उसने जीजा को 60 हजार रुपये की सुपारी और देवर लालूराम के दो दोस्तों को शामिल कर पति की हत्या करवा दी. फिलहाल वो दोनों आरोपी फरार हैं, पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

एसपी राजेश यादव ने बताया कि मृतक देलराम की पत्नी सीता मीणा के अपने सगे देवर लालू राम से 6-7 साल से प्रेम संबंध थे. पति की हत्या के लिए सीता मीणा ने बहन के पति आलू राम को भी साजिश में शामिल किया और उसे 60 हजार रुपए में देला की हत्या की सुपारी दी.

पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, दो की तलाश में जुटी

तीनों आरोपियों ने साजिश के तहत फोन कर देलराम को धरियाबाद बुलाया. फिर उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए और मौका देख धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया और लाश को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement