राजस्थान के नागौर में एक भीषण हादसा हो गया. यहां बोलेरो की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने देखा तो सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए हैं. पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नागौर जिले के कुचेरा थाना इलाके की है. यहां होटल राम लक्ष्मण के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया. बोलरो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कुचेरा के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई. बोलेरो मेड़ता सिटी से कुचेरा की तरफ आ रही थी. वहीं बाइक कुचेरा से मेड़ता की तरफ जा रही थी.
आसपास के लोगों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने दोनों शव कुचेरा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाए. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतकों को परिजनों को दी. सूचना के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे.
घटना को लेकर क्या बोले एसएचओ?
कुचेरा के एसएचओ सूरजमल चौधरी ने कहा कि कुचेरा थाना इलाके के खजवाना बाइपास के रामलखन होटल के पास रात करीब 8 बजे सामने आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार कुचेरा के रहने वाले श्रीपाल पुत्र देवाराम और सेवाराम पुत्र ओमप्रकाश बावरी की मौत हो गई. दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. मामले की जांच की जा रही है.