scorecardresearch
 

बहन से मिलने गई पत्नी तो हैवान बना पति, बाइक से बांधकर घसीटा

राजस्थान के नागौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल से बांधकर इसलिए घसीट दिया, क्योंकि उसकी पत्नी उसके मना करने के बावजूद अपनी बहन के यहां चली गई.

Advertisement
X
बहन से मिलने गई पत्नी तो हैवान बना पति
बहन से मिलने गई पत्नी तो हैवान बना पति

राजस्थान के नागौर से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को बाइक से बांधकर घसीट दिया. उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसकी पत्नी उसके मना करने के बावजूद भी अपने बहन के घर चली गई थी. फिलहाल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

नशे का आदी है प्रेम राम

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नागौर के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के पांचौड़ी गांव का बताया जा रहा है. व्यक्ति की पहचान पांचौड़ी निवासी प्रेम राम के रूप में हुई है. प्रेम राम मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर अपनी पत्नी को घसीट रहा है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए आग लगाकर पत्नी की हत्या... Court ने पति को 10 और सास-ससुर को 7 साल की सुनाई सजा

जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रेम राम की शादी 10 महीने पहले ही हुई है. बताया जाता है कि प्रेम राम नशेड़ी है और आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी प्रेम राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

बहन के यहां जाने से था नाराज

प्रेम राम की पत्नी जिद कर जैसलमेर अपनी बहन से मिलने के लिए जा रही थी. लेकिन उसके पति प्रेम राम ने मना कर दिया था. हालांकि, इसके बाद भी प्रेम राम की पत्नी बहन से मिलने चली गई. इससे गुस्साए प्रेम राम ने मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर पत्नी को घसीट दिया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए मना भी किया, बावजूद इसके वह नहीं माना. 

Live TV

Advertisement
Advertisement