राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर थाने में तैनात 6 पुलिस कर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि 1 घायल का इलाज जोधपुर में चल रहा है. सभी आज झुंझुनू में पीएम मोदी की सभा में वीआईपी ड्यूटी में खींवसर से जा रहे थे. खींवसर थाने से अपनी गाड़ी लेकर तड़के 4.30 बजे निकले थे. NH 58 पर स्थित चुरू जिले के काणुता गांव के पास बघसरा गांव पहुंचने वाले थे. इसी दौरान घना कोहरा होने के कारण आगे सड़क पर खड़ा ट्राले दिखाई नहीं दिया और अचानक गाड़ी ट्राले से जा भिड़ी. इस भीषण सड़क हादसे में पुलिस कर्मियों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई, और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर सुरपालिया थाना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए ग्रीन कॉरिडोर के तहत नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक और जवान ने दम तोड़ दिया. वहीं एक जवान को नागौर से जोधपुर रैफर कर दिया गया. फिलहाल स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही अजमेर रेंज आइजी लता मनोज भी मौके पर पहुंच गईं. जिला कलेक्टर डॉ अमित कुमार यादव भी अस्पताल में पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को नागौर की पुलिस लाइन में राजकीय समान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
राजकीय सम्मान के साथ विदाई
अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टॉगस, जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित कुमार यादव सहित पुलिस कर्मियों ने राजकीय सम्मान के साथ जवानों को अंतिम विदाई दी. गार्डन ऑफ़ ऑनर भी दिया गया और पुष्प चक्कर और तिरंगा देकर राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से विदाई दी गई .
सड़क हादसे में इनकी हुई मौत
रामचन्द्र पुत्र गुदाराम. उम्र 56 साल निवासी बासनी सैंजा पुलिस थाना गोटन जिला नागौर.
सुखराम पुत्र तुलछाराम, उम्र 38 साल निवासी मोखलपुर पुलिस थाना गोटन जिला नागौर
कुम्भाराम पुत्र हिराराम, उम्र 35 साल निवासी हरढाणी पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर ग्रामीण.
सुरेश मीणा पुत्र प्रभु मीणा उम्र 34 साल निवासी दौलतपुरा, पुलिस थाना सदर निवाई जिला टोंक.
थानाराम पुत्र मुगनाराम, मेघवाल उम्र 33 साल निवासी झारोडा खुर्द पुलिस थाना मेडता रोड.
महेंद्र पुत्र भगवानाराम, निवासी जोधपुर पुलिस थाना खेड़ापा.
यह गंभीर घायल
सुखाराम खोजा पुत्र लाबुराम, उम्र 51 साल निवासी दुढियों पुलिस थाना पीलवा जिला नागौर.
डीएम ने कहा कि रोड एक्सीडेंट में 6 जवानों की मौत हो गई जो कि विशेष सुरक्षा ड्यूटी में जा रहे थे. यह बड़ी दुखद घटना है.
लता मनोज कुमार ने कहा कि आज नागौर के 6 पुलिस कर्मियों को हमने रोड एक्सीडेंट में खोया है. नागौर पुलिस के लिए अजमेर रेंज के लिए यह एक दुखद घटना है. इनको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने कहा कि ड्यूटी के लिए हमारे पुलिस के जवान झुंझुनू जा रहे थे. चुरू जिले के काणुता पुलिस चौकी के क्षेत्र में एक वाहन जवानों की गाड़ी भिड़ गई. हमारे गाड़ी में 7 जवान सवार थे. जिसमें से 5 जवानो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.